धालभूमगढ़.
जूनबनी के सात टोला में शुक्रवार को ग्राम प्रधान दुर्गा टुडू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि झामुमो नेता सोमेश सोरेन और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गयी. अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प दोहराया गया. बैठक में सोमेश सोरेन ने कहा कि उनके पिता ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की नींव रखी थी, जिन्हें पूरा करना अब उनका कर्तव्य है. मटियाल से सोनाखून जूनबनी सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, लेकिन बरसात के कारण काम शुरू नहीं हो पाया. कादोडीह से तुपुन नाई घाट तक सड़क मरम्मत और रोलाडीह से पंपु घाट तक पुलिया एप्रोच रोड के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है. पंपु घाट के पुल का शिलान्यास हो चुका है. जल्द काम शुरू होगा. उपचुनाव तक सरकारी राशि का उपयोग संभव नहीं है, इसलिए ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे विरोधी दलों के बहकावे में न आएं. उपचुनाव के बाद सभी ग्रामीण समस्याओं को प्रस्ताव के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जायेगा. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शिविर में सोमेश सोरेन को उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित कर प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा जा चुका है. ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे पार्टी के साथ खड़े रहें और उपचुनाव की तैयारी करें. बैठक में अर्जुन हांसदा, जगदीश भगत, बाघराय मार्डी, कानू सामंत, आरसु मनी टुडू, फुलमनी टुडु, चैतन्य मुर्मू, धीरेन पाल, वकील हेंब्रम, गुरुवारी हांसदा व सात टोला के प्रधान और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

