21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पोटका के होटल अभिनंदन में मिली गंदगी, लाइसेंस भी नहीं

फूड इंस्पेक्टर ने लगायी फटकार, एक सप्ताह में लाइसेंस समेत अन्य चीजें दुरुस्त करने का निर्देश

पोटका. दीपावली में लोगों को मिलावटी मिठाई से बचाने को लेकर फूड विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फूड विभाग के द्वारा शहर व आसपास स्थित होटलों, मिठाई दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. मंगलवार को फूड विभाग की टीम हाता स्थित होटल अभिनंदन पहुंची. फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार ने देखा कि होटल के किचन में काफी गंदगी के बीच मिठाई तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने होटल के संचालक को जमकर फटकार लगायी. तुरंत किचन की सफाई करने का निर्देश दिया. बाहर आकर जब उन्होंने दुकान के लाइसेंस की मांग की, तो उसमें भी गड़बड़ी पायी गयी. होटल की जगह ठेला संचालन का उनके पास लाइसेंस था. इतना ही नहीं काउंटर पर एक्सपायरी पावरोटी बेचने के लिए रखी हुई थी. फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि आप पैसा कमाने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करेंगे. उन्होंने संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने संचालक को एक सप्ताह के अंदर सफाई, लाइसेंस समेत अन्य चीजें दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. अगली बार खामियां पायी गयी, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. फूड इंस्पेक्टर ने वहां से खोवा, मिल्क केक का नमूना जब्त कर जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने न्यू कृष्णा स्वीट्स की भी जांच की. यहां भी कई गड़बड़ी मिली, जिसे दूर करने का निर्देश दिया. फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि दीपावली तक लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel