घाटशिला. घाटशिला में श्याम परिवार ने द्वितीय श्याम महोत्सव का आयोजन किया. यहां देर रात तक भजन संध्या में श्रोता झूमते रहे. कोलकाता और चाकुलिया के भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. महोत्सव में घाटशिला, मुसाबनी, जादूगोड़ा, गालूडीह, धालभूमगढ़, चाकुलिया और जमशेदपुर से बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए. महोत्सव की शुरुआत सांध्य सात बजे यजमान पूजा से हुई. चाकुलिया के भजन गायक अमित शर्मा ने मंच संभाला. उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कोलकाता के भजन गायक निशान अग्रवाल, शुभम अग्रवाल और हर्षित अग्रवाल ने कमान संभाली. उनकी प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु अपने स्थान से उठकर भक्ति में मग्न होकर नृत्य करने लगे.
श्याम होली का विशेष आयोजन
महोत्सव में श्याम होली का विशेष आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति और उल्लास के संग श्याम प्रभु के साथ होली खेली. रंगों और भजनों के अनोखे संगम में भक्तों ने डुबकी लगायी. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने क्रमवार श्याम प्रभु की ज्योत प्रज्ज्वलित कर उनका आशीर्वाद लिया.राजस्थान और हरियाणा की पारंपरिक ढप की प्रस्तुति दी
महोत्सव में कोलकाता से आये कलाकारों ने राजस्थान और हरियाणा की पारंपरिक ढप की शानदार प्रस्तुति दी. फाल्गुन माह में ढप पर गाये होली गीतों ने श्रद्धालुओं को पारंपरिक होली का अनुभव कराया. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने विशेष प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया. महोत्सव में श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर पावड़ा की मुखिया पार्वती मुर्मू शामिल हुईं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है