घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित एक होटल में रविवार को भाजपा का घाटशिला विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनायी है. भाजपा की राजनीति सेवा, सुशासन और समावेशी विकास पर आधारित है, जो हर वर्ग तक पहुंचने का काम करती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शहर और गांव जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता के सामने रखें और अफवाहों से जनता को सचेत करें. भाजपा केवल विकास की बात करती है, जबकि विपक्ष जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति में उलझा है. 13 से 25 अप्रैल तक बाबा साहेब की स्मृति में कार्यक्रम होंगे : जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने कहा कि 6 से 12 अप्रैल तक भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह के रूप में मनाया गया. 13 से 25 अप्रैल तक संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की स्मृति में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इससे पूर्व कार्यक्रम सम्मेलन की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सम्मेलन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, करण सिंह, पूर्व जिप सदस्य गीता मुर्मू, सत्या तिवारी, राहुल सिंह समेतत कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे. मौके पर मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार, संजय महाकुड़, विनोद सिंह, राहुल पांडे, अनूप दास, पुलक गताल, जयंत घोष, दीपक दंडपाठ, अशोक अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, सुबोध सिंह, हेमंत नारायण देव, गौर पातर समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है