बरसोल. पूर्वी सिंहभूम जिले के बरसोल थानांतर्गत रंगड़ो पुलिया के पास एक अक्तूबर (बुधवार) की देर रात सड़क दुर्घटना में बहरागोड़ा के दो युवक की मौत हो गयी. मृतकों में मौदा गांव निवासी सोमनाथ मुंडा (18) और डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईंटामुड़ा गांव निवासी धोनी पातर (19) शामिल हैं. घटना के बाद दोनों गांव में पूजा की खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
ओड़िया जात्रा देखने जा रहे थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार, दोनों एक बाइक पर सवार होकर खंडामौदा गांव में ओडिया जात्रा (नाटक) देखने जा रहे थे. रंगड़ो पुलिया के पास सड़क के गड्ढे में चक्का पड़ने से बाइक असंतुलित होकर सामने जा रहे वाहन से टकरा गयी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सकों ने सोमनाथ मुंडा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, धोनी पातर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर किया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.रंगड़ो पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर हो रही दुर्घटना
ग्रामीणों ने बताया कि बहरागोड़ा-बरसोल सीमा पर क्षतिग्रस्त रंगड़ो पुलिया के कारण अक्सर बाइक व छोटी कार दुर्घटना का शिकार हो रही हैं. एनएचएआइ की ओर से बीच-बीच में पुलिया की मरम्मत की जाती है. हालांकि, कुछ दिन बाद स्थिति जस की तस हो जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिया की मजबूत स्थिति में निर्माण नहीं हुआ, तो गोलबंद होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. पुलिया हल्की बारिश के बाद जर्जर हो जाती है.दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, रेफर
घाटशिला के ऐदलबेडा गांव के समीप एनएच-18 पर शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एमजीएम रेफर किया. घायल शंकर बनर्जी ने बताया कि वह अपनी बुलेट से से कोलकाता से बिष्टुपुर जा रहे थे. उसी दौरान ऐदलबेड़ा के समीप बेनाशोल निवासी जादू हांसदा अपनी बाइक से गलत दिशा में डिवाइडर पार कर रहा था. इसी बीच दोनों की बाइकों में टक्कर हो गयी. हादसे में जादू हांसदा का बायां पैर टूट गया, जबकि शंकर बनर्जी का दांत टूट गया और चेहरे पर गंभीर चोट आयी है.कुत्ता को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक घायल
सुरदा-घाटशिला मुख्य सड़क पर शुक्रवार की दोपहर बेनासोल स्थित शहीद दिलीप बेसरा मार्केट कॉम्प्लेक्स के पास अचानक सड़क पर आये कुत्ते को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान डुमरिया प्रखंड के हाड़दा गांव निवासी मिर्जा हांसदा और गोविंद महाकुड़ के रूप में हुई. सूचना मिलते ही झामुमो नेता विक्रम मुर्मू मौके पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस को बुलाया. उप मुखिया पिंटू दास, टोला प्रधान शेखर मुर्मू, किसुन मुर्मू व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. बाइक (संख्या 05 डीएल 1982) पर सवार दोनों युवक घाटशिला से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक बेनासोल में हादसे का शिकार हो गयी. इस घटना में चालक मिर्जा हांसदा के सिर पर गंभीर चोट आयी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि गोविंद महाकुड़ के चेहरे पर गहरी चोट आयी है.स्टेशन रोड में वाहन के धक्के से बस क्षतिग्रस्त, हंगामा
चाकुलिया नया बाजार स्टेशन रोड में शुक्रवार की शाम 12 चक्का वाहन के धक्के से यात्री बस क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी मिली कि ओडिशा से सब्जी लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा 12 पहिया वाहन (डब्ल्यूबी 33इ/3188) का चालक रास्ता भटक कर नया बाजार स्टेशन रोड में घुस गया. बस चालक और खलासी दोनों नशे में थे. चालक वाहन के भीतर सो रहा था, जबकि खलासी चला रहा था. उसे रास्ता भटकने की जानकारी मिली, तो वह वाहन रोककर पीछे की ओर ले जाने लगा. तभी पहले से खड़ी चाकुलिया-बहरागोड़ा निगम ट्रैवल्स बस को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे बस का पिछला हिस्सा और कांच टूट गया. बस चालकों द्वारा वाहन को रोक दिया गया. मुआवजा के लिए वाहन मालिक से दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया गया. समाचार लिखे जाने तक फैसला नहीं हो पाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

