चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए आयीं किताबें-कॉपियां को कबाड़ में बेचने की घटना से जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. उपायुक्त ने जिला स्तरीय जांच समिति बनाकर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. डीसी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मनोज कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) आशीष पांडेय के निर्देश पर बीपीओ तरुण गिरि ने गोदाम के नाइट गार्ड बापी दास, वाहन मालिक और स्क्रैप व्यवसायी के खिलाफ चाकुलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गोदाम सील, ताकि छेड़छाड़ न हो
चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बापी दास समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. बापी दास को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. अन्य दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. घटना के बाद चाकुलिया स्थित गोदाम के जिन भवनों में पुस्तकें रखी गयीं थीं, उन भवनों को सील कर दिया गया है. इससे किसी तरह की छेड़छाड़ न हो.दो दिन पहले भी पुस्तकें-कॉपियों की खेप बेची गयी
जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की तह तक जाने का प्रयास हो रहा है. पुस्तकें व कॉपियों की चोरी में इस्तेमाल वाहन के चालक ने बताया कि दो दिन पहले भी एक खेप कबाड़ी दुकान में बेची गयी. अब जानकारी जुटायी जा रही है कि गोदाम में कितनी कॉपियां और किताबें आयीं. कितनी स्कूलों में वितरित हुईं और कितनी गोदाम में पड़ी हैं.नाइट गार्ड बापी दास कार्यमुक्त
इस मामले में संलिप्त प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को कार्यमुक्त कर दिया गया है. विभाग को बापी दास पर काफी भरोसा था. बीआरसी से संबंधित स्कूलों, गोदाम और कमरों की चाबियां उसे सौंपी गयी थीं. दरअसल, बीपीओ तरुण गिरि चाकुलिया के साथ-साथ मुसाबनी के प्रभार में हैं. वह सप्ताह में तीन दिन चाकुलिया और तीन दिन मुसाबनी में समय देते हैं.सभी प्रखंडों को मिले जांच के आदेश
जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तक वितरण व्यवस्था की समीक्षा व जांच के निर्देश मिले हैं. वरीय पदाधिकारियों ने जल्द जांच रिपोर्ट मांगी है, ताकि अन्य प्रखंडों की स्थिति का पता लग सके.कबाड़ी के पास से 3420 कॉपियां-किताबें बरामद
कबाड़ दुकान में बेची गयीं किताबें और कॉपियों की जांच चाकुलिया थाना में की गयी. इस दौरान पाया गया कि 320 टेक्स्ट बुक, 2700 नोट बुक और 400 ज्ञानसेतु, सुबोध एवं सुगम की किताबें शामिल हैं. कुल 3420 किताबें-कॉपियां बेची गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

