गालूडीह.
पूर्वी सिंहभूम जिले के दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर का छात्रावास भवन जर्जर है. इससे कर्मियों को डर से साये में काम करना पड़ रहा है. भवन की छत से पानी टपकने के साथ प्लास्टर गिर रहा है. छात्रावास में किसी को ठहराया नहीं जाता है. जानकारी के अनुसार, छात्रावास का निर्माण कई साल पहले हुआ था. इसकी मरम्मत एक बार भी नहीं हुई. केंद्र की प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ आरती वीणा एक्का का स्थानांतरण हो गया है. अकाउंटेंट दीपंकर भकत पर लाखों रुपये गबन का आरोप है. घोटाले की जांच बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची की विशेष टीम कर रही है. वर्तमान में डॉ जयंत कुमार लाल पदस्थापित हैं.गबन मामले में केंद्र का कार्यालय एक साल से सील
दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का कार्यालय एक साल से सील है. केंद्र में लाखों रुपये की हेरा-फेरी का मामला सितंबर-अक्टूबर 2024 को सामने आया था. इसके बाद बिरसा कृषि विवि ने मामले की जांच होने तक 30 अक्तूबर, 2024 को कार्यालय सील कर दिया था. केंद्र कार्यालय और कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय के बाहर नोटिस लगा है, जिसमें लिखा है कि बीएयू प्रशासन के आदेश पर सील किया गया है. इसे खोलने या तोड़ने का प्रयास ना करें. अब एक साल बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है. कार्यालय सील रहने से जिले के 11 प्रखंडों के हजारों किसान प्रभावित हो रहे हैं. अब पहले जैसा किसानों को प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

