घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित तामुकपाल हाइवे पर खरस्वती नदी किनारे बनी पुलिया के पास सड़क जगह-जगह धंस गयी है. यह दुर्घटना जोन बन गया है. बीते एक साल में कई दुर्घटना हुई है. ट्रक, बस व कई छोटे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गये हैं. लगभग एक माह पूर्व कोलकाता से नेतरहाट जा रही यात्री बस भी अनियंत्रित हो गयी थी. लगभग 35 यात्री जख्मी हो गये थे. बीते गुरुवार को मारुति ओमनी वैन को पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीण व बस-ट्रक चालकों का कहना है कि पुलिया के पास सड़क मरम्मत जरूरी है, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है. यहां हाइवे धंस गयी है. यहां वाहन पहुंचते ही हिचकोले खाने लगते हैं. तेज रफ्तार में रहने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. चालकों को कहना है पुलिया पर वाहन चढ़ते ही हिचकोले शुरू हो जाते हैं. हाल में एनएचएआइ व राज्य की टीम ने जांच की थी. उस स्थल का निरीक्षण किया था. सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने बताया कि इस मामले को सांसद विद्युत वरण महतो के समक्ष रखेंगे, ताकि तामुकपाल पुलिया के पास हाइवे जल्द दुरुस्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है