गालूडीह.
गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा में गुरुवार को उड़ियागोड़ा संरक्षण समिति की ओर से आयोजित बादल पाल नाइट कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम का शुभारंभ बादल पाल ने भक्ति गीत से किया. इसके बाद कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. भोजपुरी और हिंदी गीतों पर रिकार्डिंग डांस कर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया. वहीं, रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया. बादल पाल ने बताया कि गालूडीह मेरा पुराना जगह है. यहां पहले भी आया हूं. यहां के लोग संगीत प्रेमी है. गालूडीह के लोग आज भी बादल पाल को देखना और सुनना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम का विषय भ्रूण हत्या है. आज समाज लड़की को गर्भ में मार देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

