13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शहीदों से प्रेरित हो राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से आगे बढ़ें

शौर्य चक्र विजेता मो जावेद ने परमवीर चक्र विजेता झारखंड के लाल अल्बर्ट एक्का के बलिदान को याद किया

घाटशिला. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने एचसीएल/आइसीसी मऊभंडार के सहयोग से मंगलवार को विजय दिवस पर भव्य कार्यक्रम किया. इसकी अध्यक्षता शौर्य चक्र विजेता मो जावेद ने की. यहां पूर्व सैनिक, शहीदों के माता-पिता, सामाजिक संगठन और घाटशिला एसएनएसवीएम के एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. सभी ने शहीद बेदी में माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. वहीं, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में लहराते तिरंगों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर रहा था. 1971 के युद्ध में शामिल वीर योद्धा कैप्टन जगन्नाथ सिंह ने युद्ध के अनुभव साझा किया. शौर्य चक्र विजेता मो जावेद ने परमवीर चक्र विजेता झारखंड के लाल अल्बर्ट एक्का के बलिदान को याद किया. नयी पीढ़ी से राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

शहीद दिलीप बेसरा के माता-पिता हुए शामिल:

मौके पर शहीद दिलीप बेसरा के माता फूलमनी बेसरा व पिता सिंगराई बेसरा, सेना मेडल से सम्मानित नायब, रघुनाथ हांसदा, फ्लाइंग ऑफिसर टेक लाल महतो, कैप्टन जगन्नाथ सिंह, धनों टुडू, लुगु बास्के, अनूप कुमार मिश्रा, भांजो बारी, सुरेश बास्के, मनोहर सामद, सुशीला मुर्मू, गौरांगो पातर, बीएन सिंहदेव, जयंत उपाध्याय, गुरबचन सिंह, मुकुल महापात्र, विपिन सिंह, रणजीत दत्ता, ईश्वर छेत्री, अनुपम दास व खगेंद्र नाथ दास, रोजलिन पीटर, दरक्षा खान, अनीता अग्रवाल, प्रो इंदल पासवान व एपी सिंह तथा मो शकील सहित समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel