13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सड़क निर्माण में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा शीघ्र दिया जाये : संजीव सरदार

पोटका विधायक ने विस में उठाया मामला, कहा-आरटीए की बैठक तुरंत हो

पोटका. पोटका विधायक संजीव सरदार ने राज्य के बस मालिकों और परिवहन व्यवस्था से जुड़े मुद्दे को विधानसभा में उठाया. यहां उन्होंने कहा कि आरटीए की बैठकें वर्षों से आयोजित नहीं हो पा रही हैं. राज्य के पांचों प्रमंडलों में लगातार लंबित बैठकों से परिवहन सेवाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है. इससे बस मालिक आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है. बीमा दावों का निपटारा, वैध परमिट का नवीनीकरण, रूट आवंटन, टैक्स से जुडे मुद्दे सब प्रभावित हैं. इससे न केवल बस मालिक, बल्कि पूरा ग्रामीण परिवहन बाधित हो रहा है और इससे आम जनता भी प्रभावित हो रहे है. सदन के माध्यम से उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि झारखंड आरटीए की नियमित बैठकें तुरंत बहाल की जाये व लंबित कार्यों का निपटारा समयबद्ध रूप से किया जाये. पोटका व डुमरिया प्रखंड में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कई सड़कों के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. अधिकतर सड़के 80 से 90 प्रतिशत तक तैयार हो चुकी हैं, जिससे आने वाले समय में दोनों प्रखंडों को आवागमन में लाभ हेगा, लेकिन इन योजनाओं के लिये जिन रैयतदारों की भूमि अधिग्रहित की गयी थी, उन्हें अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है. पोटका अंचलाधिकारी द्वारा भूमि का सत्यापन कार्य की पूरी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेज दी गयी है. इसके बावजूद रैयतों को उनका मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिससे प्रभावित किसान और ग्रामीण लगातार परेशान और प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. विधानसभा के शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए विधायक संजीव सरदार ने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान तत्काल किया जाये ताकि किसानों और ग्रामीणों को उनका हक मिल सके.

इन सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहण का नहीं मिला मुआवजा

1) पोटका प्रखंड अंतर्गत पिछली से शंकरदा, दामूडीह, पाथरचाकड़ी भाया सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य पथ बानाडूंगरी भाया दामूडीह चौक लोवाडीह, चेमाईजुड़ी, धिरोल, बांगो, मेसोगोड़ा भाया धिरोल, खांचीबिल होते हुए हाता-जादूगोड़ा मुख्य पथ सावनाडीह (कालिकापुर) तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य

2) डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भागाबंदी से बेसारपहाड़ी, सालगाडीह, दामूकोचा भाया भीतरआमदा, फुलझरी होते हुए ओडिशा सीमा तक तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य

3) पोटका अंतर्गत कोवाली से डुमरिया तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel