गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली से गालूडीह की बाघुड़िया पंचायत जल्द जुड़ जायेगा. दलदली और रुगड़ीडीह गांव के बीच बहने वाली पहाड़ी नदी सातगुड़ुम नदी में 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण शुरू हो चुका है. इससे दो थाना, दो प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की जिंदगी आसान हो जायेगी. पहले इस पहाड़ी नदी को स्कूली बच्चे, किसान, ग्रामीण तैरकर पार करते थे. बच्चे स्कूल का बैग और ड्रेस डेकची में रखकर खुद तैरकर पार करते थे. कई बार प्रभात खबर ने इससे संबंधित समाचार भी छापा था. अब पुल बनने से ग्रामीणों में खुशी है. बरसात में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे. बाघुड़िया के किसान नदी पार कर दलदली होते हुए जमशेदपुर जाते थे. ग्रामीण वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. पिछले साल ही पूर्व मंत्री रामदास सोरेन और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर सातगुड़ुम नदी में पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी. अब जाकर पुल निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है.
पीएनबी इंफ्राटेक ठेका कंपनी बना रही पुल
यहां पुल निर्माण कार्य पीएनबी इंफ्राटेक नामक ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है. पुल की लंबाई 97 मीटर है. बरसात में यह नदी उफना जाती है. इसके कारण यहां लंबा पुल बन रहा है. पुल निर्माण से बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर, रुगड़ीडीह, हलुदबनी, जोड़घुटु, डुमकाकोचा, मुडुकहाल, बाघुड़िया, दलदली, ईटामाड़ा, महतोडीह, महतोलबां, बनामघुटु, बूढ़ीबाजार, नारगा, घोटीडूबा, धाधकीडीह, गोविंदपुर, सिरका, हड़माडीह आदि गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

