घाटशिला.
घाटशिला के बुरुडीह नौका परिचालन का मामला इस बार चुनाव के कारण लटका है. अब इस पर निर्णय उपचुनाव के बाद लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार घाटशिला की कालचिति पंचायत स्थित बुरूडीह में नौका परिचालन लंबे समय से विवाद का विषय बना हुआ है. कालचिती पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मुद्दे पर बैठक हुई थी. बैठक में बुरूडीह के ग्रामीणों और नौका परिचालन समिति के सदस्य शामिल हुए थे. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मामले पर विचार करने की बात कही थी, लेकिन इसी बीच विधानसभा उप चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इस पर फिलहाल रोक लग गयी. मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने बताया कि वर्तमान में बुरूडीह में नौका परिचालन पूरी तरह बंद है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों दोनों को असुविधा हो रही है. उन्होंने कहा चुनाव समाप्त होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पुनः बैठक कर नौका परिचालन बहाल किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

