हाता. जुड़ी पंचायत के हाता स्थित श्री श्री योगेश्वरी सेवा प्रतिष्ठान माताजी हाता की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के कुल 82 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि जीवन बचाने की सबसे बड़ी शक्ति है रक्तदान. रक्तदान महान सामाजिक सेवा है. एक छोटा सा योगदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन जीने का दूसरा मौका दे सकता है. एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बच सकती है. रक्तदान से दाता के शरीर को लाभ होता है. इस अवसर पर ब्लड बैंक के मैनेजर संजय चौधरी, जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया सुखलाल सरदार, मुखिया देवी भूमिज, पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल, गणेश सरदार, मनोज सरदार, पलटू मंडल, अल्पना भट्टचार्य आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में सुनील कुमार दे, कृष्ण मंडल, सुधांशु कुंडू, तपन मण्डल, कमल कांति घोष, बलराम गोप, संजीव शाह, रामकृष्ण सरदार, सुधीर सरदार, अजित सरदार, मोनी पाल, सनातन महतो, चिंतामणि त्रिपाठी, मृणाल पाल, महेश बियानी, मनमोहन दे, अर्जुन मुदी, आनंद साहू, जय हरी सिंह मुंडा, सुदीप मुखर्जी, स्वपन मण्डल, स्वपन कुमार मण्डल, प्रशांत पा निग्राही, नारायण चटरजी, दिलीप पंडा,लोचना मण्डल, सुजाता मोरोल, रीना मण्डल, रीता मण्डल, डाक्टर विकास कुमार भकत, रवि कांत भकत, सूर्य शंकर कर, प्रवीर मण्डल, संतोष मण्डल, तरुण मण्डल, निताई महाकुड़, अमल बिस्वास आदि ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

