डुमरिया. डुमरिया के कासमार गांव में लीजधारक आशीष अग्रवाल के पट्टे वाले क्षेत्र में पत्थर खनन के दौरान हो रही ब्लास्टिंग से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं. गुरुवार को आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उपायुक्त से लीज की निष्पक्ष जांच कराने की लिखित मांग करने का फैसला किया. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन स्थल पहले तालाब था, जहां आम का बगान भी मौजूद है. आसपास के तालाबों में वे नहाते थे, लेकिन अब ब्लास्टिंग से पानी दूषित हो गया है. खनन के दौरान पत्थर के साथ धात्विक खनिज भी निकाला जा रहा है, जिसे छिपाया जा रहा है. प्रावधानों के विरुद्ध दो हैवी ड्रिल मशीनों का रोजाना उपयोग हो रहा था, जिसमें शक्तिशाली ड्रिल बिट्स और क्रशर मशीन पर चुंबक जैसे उपकरण लगाए गये थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद मशीनें हटा ली गयी. हरिपुर टोला प्रधान सुनाराम मुर्मू ने बताया कि लीज देने से पहले ग्रामीणों के साथ कोई बैठक नहीं हुई. फर्जी ग्राम सभा कर लीज जारी किया गया. ग्रामीणों ने शिकायत वाहनों की आवाजाही से नींद खराब हो रही है. बैठक में सुनाराम मुर्मू, गौरांग महतो, बुद्धेश्वर सरदार, उपेंद्र सिंह सरदार, अन्नापूर्णा दास, लीली बेरा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

