चाकुलिया.
चाकुलिया-धालभूमगढ़ मार्ग पर जोड़िसा के पास बुधवार दोपहर बाइक दुर्घटना हुई. घायलों की पहचान रौनक गोप (मातापुर) और समीर महतो (खाडबांधा) के रूप में हुई. बाइक घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. समीर महतो का दाहिना पैर और रौनक गोप की कमर की हड्डी टूट गयी. दुर्घटना के बाद दोनों युवक लगभग एक घंटे तक सड़क किनारे घायल पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने बार-बार 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया, पर कॉल रिसीव नहीं हुआ. परिजनों को सूचना देने के बाद भी अस्पताल से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी गयी. अंततः एक राहगीर वाहन चालक ने दोनों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झाड़ग्राम रेफर किया गया. झाड़ग्राम ले जाने के लिए भी 108 एंबुलेंस नहीं मिली, इसलिए अस्पताल में मौजूद एक अन्य एंबुलेंस को तेल व चालक खर्च के लिए 1000 देकर भेजना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

