जादूगोड़ा.भगवान बिरसा मुंडा सेवा समिति जादूगोड़ा की ओर से जादूगोड़ा मौड़ चौक में बाहा पर्व मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र की सांस्कृतिक टीम ने बाहा नृत्य किया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बाहा पर्व आदिवासी समुदाय का सबसे पवित्र और बड़ा पवित्र पर्व है. बाहा का अर्थ फूल होता है, अर्थात यह फूलों का त्योहार है. इस पर्व से मनुष्य में उमंग और उत्साह का संचार होता है, जिसे बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान धरती पर पेड़-पौधों में नये नये पत्ते और फूलों से सजे होते हैं, जो निश्चित रूप से धरती को हरा-भरा और खूबसूरत बनाते हैं.
सरकार बहुत जल्द गांव-गांव में नगाड़ा-मांदर का वितरण करेगी
उन्होंने कहा कि बाहा पर्व मिलन समारोह आदिवासी समुदाय को एक-दूसरे को जोड़ने के लिये किया जाता है, जहां लोग एक-दूसरे से मिलकर अपनी कला, संस्कृति को प्रस्तुत करते हुये सामाजिक एकता का परिचय देते हैं. झारखंड सरकार आदिवासी समाज के कला-संस्कृति को बचाये रखने और आगे बढ़ाने के लगातार काम कर रही है. सरकार बहुत जल्द गांव-गांव में नगाड़ा-मांदर का वितरण कर कला को मजबूत करने काम करेगी.ये थे मौजूद
सुभाष चंद्र टुडू, सुशील हेंब्रोम, इंद्र सोरेन, प्रभात माझी, निताई पात्र, रंजीत राम, सीतराम हेंब्रोम, सुनील मुर्मू, बसंती टोपनो, रामसिंह टुडू, सुनाराम हांसदा, मकरो कर्मकार, जगन्नाथ सोरन, हरे मार्डी, डॉ दुर्गा चरण मुर्मू, सरस्वती मुर्मू, सहदेव हेंब्रोम, भवतोष भकत आदि.भूमिज समाज का कार्यक्रम कल, असम और ओडिशा से पहुंचे लोग
कोवाली. पोटका प्रखंड के मागाड़बुरू दिशोम जायराथान हरिणा में भूमिज समाज की ओर से 44वां दिशुवा हादी बोंगा-2025 (सार्वजनीन सरहुल पूजा) का आयोजन 1 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भूमिज समाज के लगभग पचास हजार लोग जुटेंगे, इसे लेकर असम और ओडिशा के लोग रविवार को झारखंड पहुंचे. कार्यक्रम के तहत सुबह को सरहुल पूजा होगा, जिसके बाद शाम को नाया दारोम में समाज को लोगों का महाजुटान होगा. वहीं, आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति बुनुडीह की ओर से सदस्यों के बीच जिम्मेदारी बांटी गयी, जिसमें संरक्षक विधायक संजीव सरदार, संयोजक दिशुम नाया सुशांत सरदार के अलावा ओवर ऑल मैनेजमेंट में संजय सरदार, फूलचांद सरदार (लाल), दीपक कुमार सरदार, अवित्र सरदार, चंका सरदार, सोमनाथ सरदार, सतीश सरदार, हिरो सिंह सरदार, चंका सरादर, चित्त सरदार, मंच संचालन संजय सरदार, संजय सरदार (बी), भरत सरदार व मोनिका सिंह सहित अन्य को जिम्मेदारी दी गयी है.पान-तांती बुनकर विकास समिति को सहयोग देने का आश्वासन
हल्दीपोखर. पान-तांती बुनकर विकास समिति की बैठक मुख्य कार्यालय हल्दीपोखर में रविवार को बुद्धेश्वर पान की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में समिति के लिए नये सदस्यों को जोड़ने व समिति को नियमित रूप से चलाने पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक संजीव सरदार भी शामिल हुए और समाज के विकास में साथ देने का आश्वासन दिया. महासचिव राज बल्लभ तांती ने कहा कि विधायक श्री सरदार को 12 अप्रैल को समाज की ओर से सम्मानित किया जायेगा. बैठक में राज वल्लभ तांती, बुद्धेश्वर पान, प्रवीण कुमार, बसंत तांती, लखपति पात्र, दयानिधि पात्र, फणिभूषण पात्र, सुनील कुमार पात्र, प्रभात रंजन पात्र, आनंद दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है