27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East singhbhum News : अल्पना में पायरागुड़ी की बेबी, पुतड़ू की लक्ष्मी व दारीसाई की सरला अव्वल

गालूडीह के पुतड़ू में बसंत उत्सव पर बंगाली समाज को दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू, अल्पना प्रतियोगिता में तीन गांव की सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत के पुतड़ू स्थित पल्लीश्री कुटीर परिसर में शनिवार से बसंत उत्सव पर बंगाली समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. पहले दिन उलदा पंचायत के पुतड़ू, बड़ाखुर्शी पंचायत के पायरगुड़ी और दारिसाई गांव में अल्पना प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें तीन गांव की महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने चावल के आटे (विस्वार से) से एक से बढ़ कर एक अल्पना बनायी. जजमेंट के लिए जमशेदपुर से जजों को आमंत्रित किया गया था. प्रतियोगिता में पायरागुड़ी गांव में बेबी मदिना प्रथम, तरनी सिंह द्वितीय, रूपां साहू तृतीय रहीं. पुतड़ू गांव में लक्ष्मी महतो प्रथम, मनीषा गोप द्वितीय व चंचला सिंह तृतीय और दारीसाई गांव में सरला सिंह प्रथम, मनी सिंह द्वितीय और सुष्मिता दास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके साथ ही छह लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

उत्सवों में अल्पना का बहुत ही महत्व

आयोजक नियति गोप और भूषण गोप ने कहा कि भारतीय संस्कृति और उत्सवों में अल्पना का बहुत ही महत्व है. अल्पना खुशी, सकारात्मकता और जीवंतता को दर्शाती है. भूषण चंद्र गोप और नियति गोप के हाथों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फैन, द्वितीय पुरस्कार इंडक्शन चूल्हा और तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर दिया गया. पल्लीश्री कुटीर परिसर में रविवार को बसंत उत्सव मनाया जायेगा. इस अवसर पर बंगाल समाज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नृत्य-संगीत आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें