घाटशिला.
घाटशिला टाउन हॉल में रविवार को आजसू पार्टी का घाटशिला विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें विस क्षेत्र के 300 बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो शामिल हुए. उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता बदलाव चाहती है. महागठबंधन की सरकार से मुक्ति चाहती है. इस चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित है.घाटशिला को जिला बनाने की बात सिर्फ राजनीतिक नारा बनकर रह गयी है
सुदेश महतो ने कहा कि मंईयां योजना पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की देन थी. घाटशिला और उसके आसपास के क्षेत्रों में खनिज संपदा का अपार भंडार है. फिर भी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. कहा कि झारखंड में लगभग तीन लाख पद रिक्त हैं, पर भर्ती नहीं हो रही. घाटशिला को जिला बनाने की बात सिर्फ राजनीतिक नारा बनकर रह गयी है. झारखंड सरकार ने दीपावली पर गरीबों को चीनी देने की बात कही थी, वह भी पूरा नहीं कर पायी. सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. कहा कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत से घाटशिला विधानसभा का समग्र विकास होगा. हेमंत सरकार ने छह साल में बालू-कोयला की लूट और भ्रष्टाचार को प्रश्रय दिया है. इससे जनता ठगा महसूस कर रही है. झारखंड में लोकतंत्र नहीं, राजतंत्र चल रहा है. इस कारण सूचना आयोग को निष्क्रिय कर दिया गया है. श्री महतो ने कहा कि इस उप चुनाव में जनता वोट के माध्यम से हेमंत सरकार को जवाब देगी. राज्य विकास के क्षेत्र में काफी पीछे छूट गया है. एनडीए जीतेगा तो राज्य में अवैध वसूली बंद होगी.
महागठबंधन प्रत्याशी को हराकर घाटशिला की जनता इतिहास रचेगी : बाबूलाल सोरेन
एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा आजसू का झारखंड निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है. सुदेश महतो तथा अन्य आजसू नेता झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. कहा कि आजसू ने संघर्ष किया और भाजपा ने अलग राज्य दिया. श्री सोरेन ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को हराकर घाटशिला की जनता इतिहास रचेगी. कहा कि घाटशिला और उसके आसपास के क्षेत्रों में जितनी खदानें बंद हैं, उसे दोबारा चालू करवाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे.चंपाई दा को झामुमो ने अपमानित किया जनता बदला लेगी : रामचंद्र सहिस
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि आजसू कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें. एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में माहौल तैयार करें. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को झामुमो ने अपमानित किया. इस उपचुनाव में यहां की जनता इसका बदला लेगी और बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करेगी.
सम्मेलन में ये भी हुए शामिल
सम्मेलन को आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, महासचिव हरेलाल महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजू कर्मकार , सत्य नारायण बेसरा, सुधारानी बेसरा, संजय सिंह मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम, सुखलाल हेंब्रम आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर चंद्रगुप्त सिंह, मानसिंह हेंब्रम, रवि सिंह, फागुन सोरेन, प्रदीप प्रसाद, गोखुल कृष्ण भकत समेत चार प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, 300 बूथ अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. संचालन रामदेव हेंब्रम, प्रवीण प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बुद्धेश्वर मुर्मू ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

