9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पर्यावरण संरक्षण पर जागरुकता जरूरी

सोना देवी विश्वविद्यालय में उत्साहपूर्वक मना सेवा पर्व

घाटशिला

. सोना देवी विश्वविद्यालय में सेवा पर्व मनाया जा रहा है. झारखंड सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और आइआइटी-आइएसएम धनबाद के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ. आयोजन में प्रभागीय वन कार्यालय जमशेदपुर का सहयोग रहा. मुख्य वक्ता प्रो आलोक सिन्हा ने बताया कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. हमें स्वच्छता, पौधरोपण, जैव विविधता संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना होगा. उन्होंने भूगर्भ जल की गुणवत्ता और पोषक तत्वों के महत्व के साथ स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी. प्रो सुरेश पांडियन ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन भविष्य में मानव जीवन को प्रभावित करेगा. उन्होंने वायु और जल गुणवत्ता से जुड़े तकनीकी पहलुओं और सेवा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया.

कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवनशैली में बदलाव और विश्वविद्यालय में चल रही जल एवं ऊर्जा संरक्षण गतिविधियों की जानकारी दी. मौके पर कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं और अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे. सेवा पर्व 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा. कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel