13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : 45 दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग, जीवन होगा आसान

दिव्यांगों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना शिविर का उद्देश्य : समीर मोहंती

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित अग्रसेन भवन परिसर में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में 14 व 15 दिसंबर को कृत्रिम अंग बनाने के लिए दिव्यांगों के शरीर की माप ली गयी थी. वहीं, 16 दिसंबर (मंगलवार) को तैयार कृत्रिम अंग दिव्यांगों को दिये गये. शिविर में मुख्य अतिथि बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती व विशिष्ट अतिथि घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र रहे. मारवाड़ी महिला समिति और मारवाड़ी युवा मंच संकल्प शाखा के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम किया गया. अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने मंच के कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि शिविर का आयोजन दिव्यांगों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जाता है. शिविर में कुल 45 दिव्यांगों में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया.

गोशाला की संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा सम्मानित

मौके पर ध्यान फाउंडेशन गोशाला की संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा को मारवाड़ी युवा मंच ने सम्मानित किया. मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, सीओ नवीन पूर्ति, डॉ एसी झा, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, विशाल पाड़िया, मोहित मुनका, सौरभ संथालिया, श्वेता जालान, पारुल चेतानी, चंदा अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, विष्णु गोयल, राजेश लोधा, दुर्गा लोधा, संजय लोधा, डब्बू रूंगटा, मिट्ठू झुनझुनवाला, माधव रूंगटा, नितिन केडिया, विवेक लोधा, विक्रम लोधा, गुड्डू अग्रवाल, अनीश अग्रवाल, अमर लोधा, प्रतीक अग्रवाल, गोल्डी अग्रवाल, चिन्मय शर्मा, अमित शर्मा, राजेश बांकडेवाला, निकुंज लोधा, मंजू अग्रवाल, चिंकी अग्रवाल, रीता लोधा, पुष्पा रूंगटा, राजश्री रूंगटा, बबीता रूंगटा, राजकुमारी रूंगटा, नीता झुनझुनवाला, रीना केडिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel