गालूडीह. गालूडीह की खड़िया कॉलोनी में प्रज्ञा केंद्र में घुसकर भाजपा नेता सह उप मुखिया के पति तारापद महतो की गोली मारकर हत्या की गयी. घटना के करीब साढ़े तीन घंटे बाद रात 11.30 बजे पुलिस और ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ. तब पुलिस ने तारापद महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. करीब चार घंटे तक हंगामा होता रहा. देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस ने शव को अपने वाहन से एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, पोस्टमार्टम के लिए गांव से परिजन और ग्रामीण साथ नहीं गये. परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि जब तक समझौते के अनुरूप काम नहीं होगा, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा. घटना के दूसरे दिन शाम तक शव एमजीएम के शीतगृह में रखा था. परिजनों के उपस्थित नहीं होने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मंगलवार को कई बार पुलिस पुतड़ू गांव गयी. परिजनों से पोस्टमार्टम में शामिल होने का अनुरोध किया, पर कोई एमजीएम नहीं गया. सोमवार की रात मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत, पटमदा के डीएसपी, घाटशिला के थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, गालूडीह के अंकु कुमार समेत अन्य कई थाना की पुलिस मौजूद रही. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो समेत कुड़मी समाज के अन्य कई लोग पहुंचे. ग्रामीणों और परिजनों के साथ बात कर समझौता किया. रात में पुलिस और ग्रामीणों के बीच लिखित समझौता हुआ.
गांव में पसरा रहा मातम, चौक पर खुली थीं दुकानें
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पुतड़ू गांव में सन्नाटा पसरा रहा. लोग मातम में डूबे रहे. हालांकि खड़िया कॉलोनी चौक में दुकानें खुली थीं. लोग सदमे में थे. दोपहर में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो पुतड़ू गांव पहुंचे और परिजनों से मिले. मृतक की पत्नी आशारानी महतो व पुत्र अनूप महतो गांव में थे. शाम में लालटू महतो, करुणाकर महतो, तपन महतो समेत अनेक लोग गांव पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

