बोड़ाम. बोड़ाम के मुकरुडीह पंचायत भवन मैदान में मुकरूडीह, गौरडीह व रसिकनगर पंचायत क्रिकेट कमेटी की ओर से 11, 12 व 14 जनवरी को तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तीनों पंचायत से कुल 8 टीमों ने भाग लिया. बुधवार को मकर संक्रांति पर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसआर इलेवन व अदिति एक्सप्रेस के बीच खेला गया. इसमें एसआर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन बनाये. एसआर इलेवन के बल्लेबाज मंटू गोप ने सर्वाधिक 35 रन व सोमनाथ कर्मकार ने 33 रन बनाये. अदिति एक्सप्रेस ने सलामी बल्लेबाज अमित महतो ने विस्फोटक 26 गेंद पर नाबाद 91 रन व कप्तान उत्तम गोराई के 11 गेंद पर 35 रनों की मदद से 6.4 ओवर में 144 रन बनाकर मैच जीत लिया.
ऑलराउंडर अमित महतो बने मैन ऑफ दी सीरीज:
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा विकेट लेने का पुरस्कार अदिति एक्सप्रेस के ऑलराउंडर अमित महतो को दिया गया. उन्हें तीन पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए एसआर इलेवन के बल्लेबाज मंटू गोप को पुरस्कृत किया गया. विजेता अदिति एक्सप्रेस को 18 हजार रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता को 14 हजार रुपये व ट्रॉफी मुकरुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललित हांसदा व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अरुण महतो ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिमांगशु, जगदीश, मनोज, कमल , भागवत, उज्जवल आदि का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

