पटमदा.
टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बामनी स्थित होटल के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक एक टेंपो से सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार 3 युवक व टेंपो पर सवार दो लोग घायल हो गये. इसमें टेंपो चालक भी घायल हो गया है. टेंपो और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस ने टेंपो व बाइक को जब्त कर लिया है. घायलों में बाइक सवार धूसरा गांव निवासी पशुपति सिंह (19), दुर्गा सिंह (20 ) व बारुडीह निवासी सुकुमार सिंह (19 ) शामिल हैं. घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बामनी निवासी पंचानन सिंह ने बताया कि पुलिस का बोर्ड लगा एक कार जमशेदपुर से पटमदा की ओर जा रही थी. होटल के पास पहुंचते ही बाहर खड़ी एक कार को देखकर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया. इससे पीछे तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो से टकरा गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने कार से ही तीनों युवक को अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों का आरोप है कि होटल संचालक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं किए जाने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने सीओ डॉ राजेंद्र दास से बातकर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.सिर चकराने से बाइक से गिरा युवक, गंभीर
पटमदा.
पटमदा थाना के बेलटांड़- जोड़सा रोड पर सोमवार को बाइक सवार दीपक महतो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. सिर चकराने से वह बाइक से गिर गया. उसने हेलमेट भी नहीं पहना था. दीपक बनकुंचिया गांव निवासी ग्राम प्रधान सागर महतो का पुत्र है. सूचना पाकर पहुंची पटमदा पुलिस ने उसे माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले गये. बताया गया कि घायल दीपक अपनी बेटी को लाने के लिए बांसगढ़ स्थित बड़े भाई का ससुराल जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है