13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह : ट्रक ने मासूम को कुचला, हालत गंभीर

उग्र हुए ग्रामीण, एक घंटा एनएच जाम गालूडीह : तीन साल के मासूम कृष्ण पात्र को उलदा के पास एनएच 33 पर सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया. कृष्ण पात्र के बांया पैर व हाथ के चिथड़े उड़ गये. बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया […]

उग्र हुए ग्रामीण, एक घंटा एनएच जाम

गालूडीह : तीन साल के मासूम कृष्ण पात्र को उलदा के पास एनएच 33 पर सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया. कृष्ण पात्र के बांया पैर व हाथ के चिथड़े उड़ गये. बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा के पास एनएच 33 पर बुधवार दोपहर में एक ट्रक संख्या एनएल 01एन/9409 से उलदा निवासी वंशी लाल पात्र का पुत्र कृष्ण पात्र (3) कुचल गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चे को निरामय हेल्थ केयर भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रक मालिक और भाजपा नेता हाराधन सिंह की मदद से बच्चे का इलाज जारी है. घायल बच्चे के पिता वंशीधर पात्र अपने परिवार के साथ उलदा में रहते हैं और स्लैग से लोहा चुन कर परिवार चलाते हैं. उनकी पत्नी मूक बधिर है.
वंशीधर पात्र मूल रूप से सुंदरनगर के केड़ो के रहने वाले हैं
ट्रक जब्त, चालक और खलासी को ग्रामीणों ने दबोचा, मारपीट
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बच्चे को कुचलनेवाले ट्रक को रोकवाया और चालक कोलकाता निवासी बब्बू मियां और रांची निवासी खलासी इमरोज अंसारी को धर दबोचा. दोनों के साथ उग्र ग्रामीणों ने मारपीट भी की. हालांकि झामुमो नेता भूतनाथ हांसदा ने चालक और खलासी को भीड़ से बचाया और पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक पर सागवान लकड़ी लदा है. ट्रक कोलकाता से जमशेदपुर जा रहा था.
उग्र ग्रामीणों ने किया एनएच जाम,समझाने पहुंचे थानेदार से बकझक: घटना के बाद उग्र ग्रामीण सड़क पर उतर आये और एनएच पर पत्थर, लकड़ी रख कर जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाने की बात कही तो ग्रामीण थानेदार से उलझ गये. थाना प्रभारी से ग्रामीणों की बकझक भी हुई. बाद में ग्रामीण माने और जाम हटाया. जाम के कारण एनएच के दोनों आेर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
बच्चे का टीएमएच में चल रहा इलाज, ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार
लकड़ी लेकर कोलकाता से जमशेदपुर जा रहा था ट्रक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें