17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए मुखिया के घर पहुंची महिलाएं, चापाकल मांगा

गालूडीह के राजवाड़ पाड़ा में कई माह से जल संकट राजवाड़ में 25 परिवार रहता है, एकमात्र चापाकल खराब दो किमी दूर से पीने का पानी लाते हैं ग्रामीण गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित राजवाड़ पाड़ा में कई माह से जल संकट है. यहां सभी चापाकल खराब है. पेयजल संकट दूर करने […]

गालूडीह के राजवाड़ पाड़ा में कई माह से जल संकट

राजवाड़ में 25 परिवार रहता है, एकमात्र चापाकल खराब
दो किमी दूर से पीने का पानी लाते हैं ग्रामीण
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित राजवाड़ पाड़ा में कई माह से जल संकट है. यहां सभी चापाकल खराब है. पेयजल संकट दूर करने की मांग पर बुधवार को बस्ती की महिलाएं अपने बच्चों के साथ महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह के घर पहुंच गयीं. झुनू राजवाड़, अनिता सिंह, मोनिका सिंह, अनिता सिंह, शोभा कालिंदी, रजनी सिंह, शकुंतला सिंह, भानुमति सिंह, मिठु राजवाड़, नमिता कालिंदी, सीमा राजवाड़ आदि महिलाओं ने बताया कि राजवाड़ पाड़ा में करीब 25 परिवार है. सभी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बस्ती में एक चापाकल है. वह खराब है. इस बस्ती में जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलता.
गरीबी के कारण किसी ने अपने घरों में जलापूर्ति योजना का संयोजन नहीं लिया है. यहां के ग्रामीण दो किमी दूर से पीने का पानी ला रहे हैं. मुखिया से महिलाओं ने एक चापाकल गाड़वाने की मांग की. महिलाओं ने कहा हम गरीब लोग है सांसद, विधायक और मंत्री के पास पहुंच नहीं सकते. इसलिए मुखिया से गुहार लगाने आये हैं. मुखिया ने कहा इस संबंध में बीडीओ और जल एवं स्वच्छता विभाग को जानकारी देकर चापाकल की स्वीकृति करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें