घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में इतिहास, बांग्ला और अंगरेजी विषय में पीजी पढ़ाई शुरू करने की मांग पर बुधवार को छात्र संघ अध्यक्ष दाशमत मुर्मू के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में इतिहास, अंगरेजी, बांग्ला, मानव शास्त्र, मनोविज्ञान व विज्ञान विषय में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है.
कॉलेज में दूर-दराज क्षेत्र से विद्यार्थी आते हैं. पूर्व में इतिहास, अंगरेजी और बांग्ला विषय में पीजी की पढ़ाई कॉलेज में होती थी. ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए संभव नहीं है कि वे इन विषयों की पढ़ाई के लिए बाहर जायें. घाटशिला कॉलेज में उक्त विषयों में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू नहीं हुई, तो छात्र-छात्राएं धरना- प्रदर्शन को बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में मनसा राम हांसदा, सुराई हेंब्रम, जमादार सोरेन, मधु हांसदा, शंकर बेहरा शामिल थे. प्राचार्य ने कहा कि वे मांगों को संबंधित विभाग को अग्रसरित करेंगे.