पटमदा : सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
Advertisement
300 बीपीएल परिवार को नौ माह से नहीं मिला राशन
पटमदा : सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई पिछले एक माह से आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद पटमदा : पटमदा के सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा के 300 बीपीएल परिवारों को पिछले नौ माह से राशन नहीं मिला है. राशन नहीं मिलने से गांव के कर्इ गरीब परिवार दाने-दाने को […]
पिछले एक माह से आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
पटमदा : पटमदा के सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा के 300 बीपीएल परिवारों को पिछले नौ माह से राशन नहीं मिला है. राशन नहीं मिलने से गांव के कर्इ गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज है. मिट्टी तेल के बिना इन परिवारों को रात गुजरना भी मुश्किल होता है.
गांव वालों ने इस मामले में सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी से भी कर्इ बार शिकायत की. इसके बाद भी अब तक कोर्इ सुनवार्इ नहीं हुर्इ है. साथ ही बांगुड़दा मानोपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र भी पिछले एक माह से बंद पड़ा हुआ है.
आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने से बच्चे व धातृ महिलाअों को पोषाहार का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले में बांगुड़दा नामोपाड़ा केे विभूति महतो, मुरखु महतो, भोंदू महतो, जलधर महतो, अनिल महतो, रांगा माझी का कहना है कि सितंबर 2016 के बाद से माकुला के डीलर द्वारा बीपीएल परिवारों को राशन नहीं दिया गया.
राशन के बारे अधिकारी से पूछने पर कार्ड डिलिट होने की बात कही जाती है. बांगुड़दा के ग्रामीणों ने राशन की मांग को लेकर विधायक के साथ प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन भी किया, पर सुनवार्इ नहीं हुर्इ. मुक्ता महतो ने कहा कि मेरी बेटी लखी व दामाद की पिछले दिनों हत्या कर दी गयी. बेटा विकलांग है. गरीबी के कारण तीन वक्त की जगह किसी तरह एक वक्त खाकर गुजारा कर रहे है.
वंचित 1100 परिवारों को मई माह से मिलेगा राशन
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप साह ने कहा कि पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 11 सौ परिवारों को इसी मार्इ माह से राशन मिलना शुरू हो जायेगा. उन 11 सौ परिवारों का नाम कंप्यूटर से किसी कारण डिलिट हो गया था, इसके कारण वे लोग राशन से वंचित थे. जो अब फिर से जुट गया है. इसमें सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा के 340 परिवार, बोड़ाम के पुनसा के 93 परिवार आदि शामिल है. उन सभी लोगों का चावल संबंधित डीलर द्वारा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement