30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी प्रभावित ग्रामीणों से मिले विधायक

चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को चाकुलिया के आंधी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने सोनाहातु पंचायत के जोड़िसा, आंधारिया, मुटुरखाम, कालियाम पंचायत के आगुनकोला, कांकड़ाचौक, धाधिका, कालाझरिया, छोकाडुंगरी, श्यामसुंदर पंचायत के श्यामसुंदरपुर, दिगारसाइ, केंदडीह आदि गांव पहुंच कर आंधी प्रभावित परिवार से मिले. विधायक ने अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव से दूरभाष पर बात […]

चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को चाकुलिया के आंधी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने सोनाहातु पंचायत के जोड़िसा, आंधारिया, मुटुरखाम, कालियाम पंचायत के आगुनकोला, कांकड़ाचौक, धाधिका, कालाझरिया, छोकाडुंगरी, श्यामसुंदर पंचायत के श्यामसुंदरपुर, दिगारसाइ, केंदडीह आदि गांव पहुंच कर आंधी प्रभावित परिवार से मिले.

विधायक ने अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव से दूरभाष पर बात कर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की टीम को गांव में भेज कर सर्वे करने को कहा. विधायक ने अत्यंत गरीब परिवार की आर्थिक मदद की. विधायक ने अपने स्तर से तिरपाल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विधायक के साथ श्याम मांडी, मोहन मिश्रा, नवीन हेंब्रम, परेश बेरा, वीरेन मांडी, प्रदीप गिरी आदि उपस्थित थे. दौरे के क्रम में विधायक ने लगभग 3 दर्जन परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी मुआवजा के प्रावधानों की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें