घाटशिला : 16 मई की रात को घाटशिला पुलिस ने आइपीएल में सट्टेबाजी करने के आरोप में पांच से छह युवकों को दबोचा है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में बड़े गिरोह की तलाश में छापामारी कर रही है.
Advertisement
आइपीएल में सट्टाबाजी करते युवकों को पुलिस ने दबोचा
घाटशिला : 16 मई की रात को घाटशिला पुलिस ने आइपीएल में सट्टेबाजी करने के आरोप में पांच से छह युवकों को दबोचा है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में बड़े गिरोह की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है. […]
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है. पकड़ाये युवकों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं. इस मामले में और भी सबूत हासिल करने में पुलिस जुटी है. पुलिस ने राजस्टेट से एक, मेन रोड से तीन, कॉलेज रोड से दो युवकों को पकड़ा है. इस मामले में जानकारी लेने के लिए दोपहर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनादि मित्रा और सचिव एके ओझा भी अन्य अधिवक्ताओं के साथ थाना गये थे. मगर पुलिस से उनकी क्या बात हुई. इस संबंध में जानकारी नहीं मिली.
अधिवक्ताओं ने बताया कि पुलिस का कहना है कि इस मामले को देखते हैं. इसमें क्या करना है. पुलिस ने कहा कि दो युवक ऐसे हैं, जो स्नातक पास हैं. अगर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करती है तो उनका कैरियर बरबाद हो जायेगा. इसलिए पुलिस इस मामले में सबूत जुगाड़ कर रही है. पुलिस का कहना है कि लगता है कि पैसे कमाने के लोभ ऐसे युवकों ने सट्टाबाजी शुरू की है. मगर उन्हें इस जाल में फंसाने वाले लोगों को पुलिस तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement