मऊभंडार. आइसीसी वर्कर्स यूनियन की गेट सभा, महासचिव ने कहा
Advertisement
कारखाना का आधुनिकीकरण होगा नहीं मिलेगा मजदूरों को एरियर
मऊभंडार. आइसीसी वर्कर्स यूनियन की गेट सभा, महासचिव ने कहा घाटशिला : मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी के समक्ष आइसीसी वर्कर्स यूनियन की गेट सभा में महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि180 करोड़ की लागत से कारखाना का आधुनिकीकरण होगा. लगभग 100 करोड़ रुपये से कारखाना प्रदूषण मुक्त बनेगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता में हुई 15 मई […]
घाटशिला : मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी के समक्ष आइसीसी वर्कर्स यूनियन की गेट सभा में महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि180 करोड़ की लागत से कारखाना का आधुनिकीकरण होगा. लगभग 100 करोड़ रुपये से कारखाना प्रदूषण मुक्त बनेगा.
उन्होंने कहा कि कोलकाता में हुई 15 मई को हुई एनजेसीसी की बैठक में यह बात सामने आयी कि एचसीएल प्रबंधन मजदूरों पर ध्यान नहीं देगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हितों को नजरअंदाज करने के विरोध में यूनिटों में 26 और 27 मई को हड़ताल किया जायेगा.
इस संबंध में केंद्र सरकार से लेकर प्रबंधन तक को मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया चुका है. 40 माह का बकाये एरियर का भुगतान करे. सेवानिवृत्त कर्मचारी को सुविधा दे. अस्थायी मजदूरों के मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि करे. इतिहास गवाह है कि 13 वर्षों में घाटे का सौदा नहीं किया. मगर कुछ लोग एचसीएल को बीमार उद्योग कह कर अफवाह फैलाने पर तुले हैं.
जगह- जगह पोस्टर चिपका रहे हैं. केंद्र और सरकार तारीफ करते हैं और उसी संगठन के वरीय पद पर काबिज हैं. अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने कहा कि 13 साल तक मुनाफे के लिए स्थायी और अस्थायी कर्मियों ने खून पसीना बहाया. संचालन संतोष दास ने किया. गेट सभा में जयंत उपाध्याय, नरेंद्र राय, हरजीत सिंह, भुनेश्वर तिवारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement