घाटशिला : शनिवार को सरकारी कर्मियों को इवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया. कर्मचारियों को इवीएम मशीन का प्रशिक्षण बीडीओ कुंदन कुमार ने दिया. प्रशिक्षण लेने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी, कर्मचारी, कॉलेज कर्मी और विभिन्न प्राथमिक, मध्य और हाई स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षिकाएं आशा सभागार पहुंचे थे.
लगभग 350 कर्मचारियों ने इवीएम मशीन का प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ समेत, बीइइओ मुरारी प्रसाद शाही, बीएओ कुंज बिहारी सिंह समेत प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण के दौरान सरकारी कर्मियों और शिक्षकों से इवीएम मशीन से संबंधित कई तरह के सवाल भी पूछे गये, जिनका प्रशिक्षण लेने वालों ने जवाब दिया. प्रशिक्षण में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षकाएं, बीआरसी, सीआरसी और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित थे.