मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बादिया हरिजन कॉलोनी में मंगलवार को कटारी मांगने पर हुए विवाद में अशोक पातर ने गणोश कर्मकार की पत्नी गंगा मुनी कर्मकार का ईंट से मार कर सिर फोड़ दिया. घायलावस्था में उसे थाना लाया गया. यहां पुलिस ने उसका बयान लिया और गंगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.जानकारी के मुताबिक अशोक पातर ने गणोश कर्मकार से कटारी मांगी थी.
अशोक ने जब कटारी वापस नहीं की तो पति और पत्नी उससे कटारी मांगने उसके घर पहुंचे. कटारी को लेकर अशोक पातर और गणोश कर्मकार के बीच विवाद हो गया. इसी बीच अशोक पातर ने ईंट से मार कर गंगामुनी कर्मकार का सिर फोड़ दिया.