चोतरो : श्रद्धापूर्वक मना चुआड़ विद्रोह के महानायक का शहादत दिवस
Advertisement
सरकार शहीद रघुनाथ महतो को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दे
चोतरो : श्रद्धापूर्वक मना चुआड़ विद्रोह के महानायक का शहादत दिवस शहादत समारोह में शहीद रघुनाथ महतो को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा नहीं दिये जाने काे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया. नरवा : आसनबनी के चोतरो गांव में धनंजय महतो की अध्यक्षता में चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर बतौर […]
शहादत समारोह में शहीद रघुनाथ महतो को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा नहीं दिये जाने काे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया.
नरवा : आसनबनी के चोतरो गांव में धनंजय महतो की अध्यक्षता में चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लाल्टू महतो उर्फ अशोक ने शहीद रघुनाथ महतो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में उनकी संघर्ष की दास्तां बयां की.
उन्होंने कहा कि विडंबना है कि देश की आजादी के लिए कुरबान होने वाले शहीद रघुनाथ महतो को अब तक स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा नहीं दिया गया, जो एक शहीद का अपमान है. उन्होंने कहा कि कुड़मी सेना शहीद महतो को उनका हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी. श्री महतो ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन को भी आदिवासी-मूलवसियों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि एक्ट में संशोधन के खिलाफ कुड़मी सेना का आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर सेना के नारायण महतो, शैलेंद्र महतो (जूनियर), धनंजय महतो, जगन्नाथ महतो, वीरेन महतो, सरत महतो तथा आदिवासी मूलवासी संयोजक जोसाई मार्डी, सिंधु किस्कू, रंजीत महतो, विरंची महतो सहित अनेक लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement