17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की पत्नी को मिला 30 हजार का मुआवजा

धालभूमगढ़ : थाना प्रभारी राजेश कुमार के सकारात्मक पहल से धालभूमगढ़ प्रखंड के पानीजिया गांव के बुधु मुंडा की धर्म पत्नी पुष्पा मुंडा को 30 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गयी. मुआवजा की रकम का भुगतान शनिवार को टैंकर संख्या यूपी 70/बीटी 9706 के प्रबंधक रवि शंकर सिंह ने किया. विदित हो कि 26 […]

धालभूमगढ़ : थाना प्रभारी राजेश कुमार के सकारात्मक पहल से धालभूमगढ़ प्रखंड के पानीजिया गांव के बुधु मुंडा की धर्म पत्नी पुष्पा मुंडा को 30 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गयी. मुआवजा की रकम का भुगतान शनिवार को टैंकर संख्या यूपी 70/बीटी 9706 के प्रबंधक रवि शंकर सिंह ने किया. विदित हो कि 26 मार्च को एनएच 33 पुनसा- सोनाखून गांव के बीच उक्त टैंकर के धक्के से बाइक संख्या जेएच 05 बीपी/4790 पर सवार तीन युवा घायल हो गये थे.

घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बुधु मुंडा को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था. 27 मार्च को इलाज के दौरान टीएमएच में बुधु मुंडा की मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि विधवा पुष्पा मुंडा को थर्ड पार्टी बीमा दावे भुगतान करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर चुकरीपाड़ा पंचायत के मुखिया मनसा राम मुंडा, ग्राम प्रधान कमल गोप, बसंती मुंडा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें