14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद बीएड कॉलेज गेट में छात्रों ने जड़ा ताला

गालूडीह : सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को छात्रवृत्ति राशि घटाने के विरोध में कॉलेज मुख्यद्वार पर धरना दिया. बीएड के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सुबह से शाम तक धरना पर बैठे रहे. विद्यार्थी अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे. विद्यार्थियों सभी […]

गालूडीह : सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को छात्रवृत्ति राशि घटाने के विरोध में कॉलेज मुख्यद्वार पर धरना दिया. बीएड के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सुबह से शाम तक धरना पर बैठे रहे. विद्यार्थी अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे. विद्यार्थियों सभी कक्षाओं और कॉलेज मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि नहीं बढ़ायी गयी, तो बीएड के विद्यार्थी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

धरना पर बैठे विद्यार्थियों ने कहा कि बीएड की छात्रवृत्ति पहले 50 हजार प्रतिवर्ष थी. अब 15 हजार कर दिए गये हैं. एसटी, एससी और ओबीसी के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के भरोसे नामांकन लेते थे. अब वे कैसे पढ़ेंगे. विद्यार्थियों ने कहा कि जब बीएड का कोर्स एक साल का था और फीस 60 हजार थी तो छात्रवृत्ति के रूप में छात्रों को प्रति वर्ष 50 हजार मिलती थी. अब कोर्स दो साल का हो गया है और फीस 1,40,000 हो गये हैं तो छात्रवृत्ति 15 हजार देने की बात कही जा रही है.
धरना पर पिंटू दास, सुमन, उत्तम महतो, पार्थ सारथी, विरेंद्र कुमार, देवाशीष, विकास, पूजा मांझी, दीया दत्ता, आरती कुमारी, रितु महेश्वर, दीना मुनी सरदार, डोमनी हांसदा समेत अनेक बीएड के विद्यार्थी बैठे थे.
बीएड के छात्र-छात्राओं की मांग जायज है. छात्रवृत्ति के आसरे अनेक गरीब तबके के विद्यार्थी बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. इस कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष में बीएड के दो सौ विद्यार्थी हैं. छात्रवृत्ति कम कर देने के मामले में सभी ने आज कॉलेज में ताला जड़ कर धरना पर बैठ गये और विरोध प्रदर्शन किया.
-नमिता साहू, प्रभारी प्राचार्या, स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें