18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेच रहे युवक को महिलाओं ने खदेड़ा

गालूडीह. महिलाएं चला रहीं शराब बंदी अभियानबड़बिल, धोडांगा गांव में महिलाएं शराब बंदी अभियान चला रही हैं. गुरुवार को जगन्नाथपुर का युवक ब्लू रंग की स्कूटी (जेएच 05बीपी/9614) से ट्यूब में भरकर महुआ शराब बेचने ऊपरडांगा के माला भट्ठी पहुंचा. महिलाओं ने यह देख उक्त शराब विक्रेता को खदेड़ा. शराब विक्रेता स्कूटी लॉक कर ट्यूब […]

गालूडीह. महिलाएं चला रहीं शराब बंदी अभियानबड़बिल, धोडांगा गांव में महिलाएं शराब बंदी अभियान चला रही हैं. गुरुवार को जगन्नाथपुर का युवक ब्लू रंग की स्कूटी (जेएच 05बीपी/9614) से ट्यूब में भरकर महुआ शराब बेचने ऊपरडांगा के माला भट्ठी पहुंचा. महिलाओं ने यह देख उक्त शराब विक्रेता को खदेड़ा. शराब विक्रेता स्कूटी लॉक कर ट्यूब में भरा शराब छोड़ कर भाग निकला.

महिलाओं ने स्कूटी और ट्यूब में भरा शराब जब्त कर लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने ट्यूब में भरा करीब 20 लीटर शराब बहा दिया. वहीं स्कूटी को पुलिस के हवाले कर दिया. इसमें हेमंती दास, बैशाखी कुलहू, पानमुनी सिंह, कविता साधनदार, फूल कुमारी टेटे, बारी मुंडा, अनिता सीट, बिंदू नायक, गुरुवारी गिरी, करुणा गिरी, तारामुनी सिंह, छबि, गीता महतो समेत अनेक महिलाएं शामिल थीं.

महुआ चुलाई केंद्र से शराब लेकर आते हैं सप्लायर: महिलाओं ने बताया कि नदी किनारे महुआ चुलाई केंद्र में तैयार महुआ शराब लेकर कई सप्लायर गांवों में संचालित शराब भट्ठियों में ट्यूब और गैलेन में भर कर बेचने आते हैं. उस पर निगरानी रखी जायेगी.
शराब बेचने पर 10 व पीने पर पांच हजार जुर्माना
गुरुवार की शाम में ऊपरडांगा गांव में महिलाओं ने बैठक की. इसमें चारों गांव की महिलाएं उपस्थित थीं. महिलाओं ने फरमान सुनाया कि शराब बेचने पर 10 हजार और पीने वालों पर पांच हजार जुर्माना लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें