घाटशिला : घाटशिला के दामपाड़ा 60 मौजा के ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों ने गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर 60 मौजा के दामपाड़ा गाढ़ कानीमहुली में सरहुल पर्व मनाने का विरोध करने की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया कि 60 मौजा के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कानीमहुली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बीते शिवरात्री के दिन कुछ लोग पुजारी के साथ अभद्र व्यवहार कर अनैतिक रूप से पूजा करने की कोशिश की.
पुजारी से खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने पूजा का विरोध किया. हैंड बिल के माध्यम से पता चला है कि भूमिज समाज के लोग शिव मंदिर परिसर में 26 मार्च को सरहुल उत्सव मनाने का निर्णय लिया है. इसके पूर्व कभी सरहुल उत्सव नहीं हुआ है या नहीं मनाया गया है. इस विषय पर आज तचक दामपाड़ा 60 मौजा के परगना, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से कोई अनुमति नहीं ली गयी है. आवेदन में कहा गया है कि ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की बिना अनुमति से बिना किसी भी प्रकार का उत्सव या अनुष्ठान नहीं होने नहीं देंगे. आवेदन में खुदी राम हांसदा, मंगल किस्कू, सरबत मुर्मू, सुधीर कुमार मिश्रा, रघुनाथ मिश्रा और बरजू टुडू के हस्ताक्षर हैं.