बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) की ओर से विश्व हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें नवोदय, डीएवी और कस्तूरबा गांधी के 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने मेक इन इंडिया, नोटबंदी, बचत का महत्व, बीमा एवं सुरक्षा का महत्व, बैंकिग का महत्व पर भाषण दिया. नवोदय विद्यालय की छात्रा त्वरिता पाल प्रथम, डीएवी के रूपम शर्मा को द्वितीय और नवोदय की छात्रा कंचन कुमारी को तीसरा स्थान मिला.
सफल प्रतिभागियों को डीएवी स्कूल के प्राचार्य एस के पांडेय ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर पुरस्कृत किया. अन्य 12 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. श्री पांडेय ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी पहचान है. इसके बिना हम अधूरे हैं. बीओआइ के शाखा प्रबंधक सुब्रत साहु ने बताया कि हिंदी भाषा से हमें भारतीय होने का गर्व महसूस होता है. हिंदी भाषा के बिना हम अधूरे हैं. मौके पर नवोदय विद्यालय के शिक्षक गौतम रस्तोगी ने भाषा पर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर पीओ हेमलता हांसदा, समापिका घोष, डॉ अरुण शर्मा, पुगनी टुडू आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन बलबोम कुमार ने किया.