30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व जगुआर ने चलाया नक्सली तलाशी अभियान

टीम को नक्सलियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली नक्सलियों पर नकेल के लिए जगुआर टीम को घाटशिला भेजा गया घाटशिला : घाटशिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह और झारखंड जगुआर एजी फोर के सअनि आबी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को नक्सलियों की तलाश में बीहड़ों में छापेमारी अभियान चलाया. […]

टीम को नक्सलियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली

नक्सलियों पर नकेल के लिए जगुआर टीम को घाटशिला भेजा गया
घाटशिला : घाटशिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह और झारखंड जगुआर एजी फोर के सअनि आबी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को नक्सलियों की तलाश में बीहड़ों में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. विदित हो कि नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए झारखंड जगुआर की एक टीम को घाटशिला भेजा गया है. उक्त टीम पूर्व में डुमरिया में थी. टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने रविवार को बुरूडीह डैम पर वाहनों को छोड़ दिया.
पैदल ही छापेमारी के लिए निकली. पुलिस ने बताया कि डाइनमारी, बासाडेरा, हीरागंज समेत कई जगहों पर छापामारी की गयी. पुलिस को नक्सलियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा. छापामारी में झारखंड जगुआर एजी फोर के जवान और जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें