दीनबंधु महिला मंडल ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
Advertisement
नन बैंकिंग कंपनी के नाम पर 5.2 लाख की धोखाधड़ी
दीनबंधु महिला मंडल ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बड़ाजुड़ी के महिला समूहों ने बुधवार को अमूल्यो भकत और उसकी पत्नी अंजना भकत पर 5 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी. दीन बंधु महिला मंडल की अध्यक्ष छाया रानी भकत ने आरोपियों पर 2 लाख रुपये गबन […]
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बड़ाजुड़ी के महिला समूहों ने बुधवार को अमूल्यो भकत और उसकी पत्नी अंजना भकत पर 5 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी. दीन बंधु महिला मंडल की अध्यक्ष छाया रानी भकत ने आरोपियों पर 2 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना में भादवि की धारा 406, 420, 506 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ है. प्राथमिकी में कहा गया है कि लोकनाथ महिला मंडल की अध्यक्ष पार्वती पाल से आरोपियों ने 1 लाख
40 हजार रुपये का गबन किया है. मां रंकिणी महिला मंडल और बाबा लोकनाथ महिला मंडल ने बताया है कि शिश्योर सिक्यूरिटर्स लिमिटेड नामक एक नन बैंकिंग कंपनी का दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि बीते एक वर्ष तक राशि जमा करायी गयी. इस मामले में भाकपा नेता उत्पल विश्वास ने पुलिस से महिला समूहों को न्याय दिलाने की अपील की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement