बार एसोसिएशन में काउंसिल के चेयरमैन ने की बैठक, कहा
घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन में मंगलवार को झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन और झारखंड बार काउंसिल के सचिव प्रकाश झा ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद राजीव रंजन ने प्रभात खबर को बताया कि अधिवक्ताओं के वेलफेयर स्कीम लागू करने के मसले पर अधिवक्ताओं से बात हुई है. उन्होंने कहा कि घाटशिला में लॉ कॉलेज की स्थापना के लिए दिल्ली बार काउंसिल ऑफ इंडिया से एनओसी दिलाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि घाटशिला में लॉ कॉलेज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सके.
नाराज होकर बैठक से उठे चेयरमैन: बैठक के दौरान वेलफेयर स्कीम को लेकर एसोसिशएन के अध्यक्ष अनादि मित्रा ने चेयरमैन राजीव रंजन से कुछ बोल दिया. इसे लेकर बहस हो गयी. इसके बाद बैठक से चेयरमैन यह कहते हुए उठ गये कि आप शुरू से ही नेगेटिव बात कर रहे हैं. चेयरमैन ने प्रकाश झा से कहा कि वह उन्हें कहां उठा लेकर आये हैं. यहां तो उनकी बात समझने के लिए वरीय राजी नहीं हैं. बार से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं से बात हुई है. वेलफेयर स्कीम का जो मामला है. उस पर विचार किया जायेगा. लॉ कॉलेज के मसले पर अधिवक्ताओं ने जो सुझाव दिया है. उस पर विचार किया जायेगा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया से बात की जायेगी, ताकि इसके लिए एनओसी मिल सके.
बैठक में एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार ओझा, बीजी महंती, एसएस त्रिपाठी, एएस त्रिपाठी, धनंजय कुमार सिंह, मनोज कुमार त्रिपाठी, दिप्ती सिंह, विश्वजीत डे, राकेश शर्मा, राजमल टुडू, शैलेश कुमार सिंह, दशरथ महतो, मिथिलेश कुमार समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
