युवा कुम्हार समिति का वनभोज सह वार्षिक सम्मेलन
Advertisement
मिट्टी कला बोर्ड का गठन करने की मांग
युवा कुम्हार समिति का वनभोज सह वार्षिक सम्मेलन देश में प्लास्टिक के प्रचलन से सबसे ज्यादा आघात कुम्हार समाज के लोगों को हुआ है : सांसद कुम्हार समाज को उचित सम्मान मिलना चाहिए: मेनका सरदार जादूगोड़ा : युवा कुम्हार समिति द्वारा कालिकापुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को वनभोज सह […]
देश में प्लास्टिक के प्रचलन से सबसे ज्यादा आघात कुम्हार समाज के लोगों को हुआ है : सांसद
कुम्हार समाज को उचित सम्मान मिलना चाहिए: मेनका सरदार
जादूगोड़ा : युवा कुम्हार समिति द्वारा कालिकापुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को वनभोज सह वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि विधायक मेनका सरदार मौजूद थी. कार्यक्रम में समाजसेवी सह भाजपा नेता उत्तम भकत ने सांसद और विधायक से मिट्टी कला बोर्ड का गठन करने की मांग की. साथ ही कई सुझाव भी दिये. उन्होंने कहा कि मछुआरों की तरह ही सरकार कुम्हार आवास, कुम्हार बहुल क्षेत्र में लकड़ी का सरकारी डिपो बनाने, मिट्टी काटने के लिए गांव-गांव में सरकारी स्तर पर जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही निर्मित समान को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराये.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश में प्लास्टिक के प्रचलन से सबसे ज्यादा आघात कुम्हार समाज के लोगों को हुआ है. कुम्हार वे लोग हैं, जो मिट्टी को अपनी प्रतिभा से वस्तुओं का आकार देकर समाज की जरूरतों को पूरा करते हैं. लेकिन जीवन में संघर्ष आते-जाते रहते हैं. कैवर्त यानी मछुआरों को मिलने वाली आवास की तरह कुम्हार आवास दिये जाने की मांग उठ रहे हैं जो जायज हैं. क्योंकि इस समुदाय के लोग काफी गरीब हैं.
पोटका की विधायक मेनका सरदार ने कहा कि कुम्हार समाज को विकास का मंच देने के लिए वे सांसद के साथ सीएम से मिलकर अपना विचार रखेंगी. उन्होंने कहा कि मिट्टी को जीवंत रूप देने वाले इन शिल्पी को उचित सम्मान मिलना चाहिए. साथ ही समाज के विकास के लिए युवा शक्ति को आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मुखिया चांदमुनी माहली, पूर्व मुखिया होपना माहली, आसनबनी मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार भकत, नवरंजन भकत, हिमाद्री, शंकर भकत, प्रणव भकत, प्रशांत भकत, देवाशीष भकत, निर्मल भकत, एन शंकर भकत आदि मौजूद थे.
छात्र को सम्मानित करते सांसद विद्युत वरण महतो व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement