चाकुलिया. सामाजिक कुरीतियों पर थाना प्रभारी ने की बैठक
Advertisement
डायन बता गांव से बहिष्कृत परिवार की वापसी करायी
चाकुलिया. सामाजिक कुरीतियों पर थाना प्रभारी ने की बैठक चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरहद पंचायत मंडप में रविवार को मुखिया विश्वनाथ हांसदा की अध्यक्षता में सामाजिक कुरीतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें पारूलडांगा टोला निवासी बैधनाथ सोरेन की पत्नी जमुना […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरहद पंचायत मंडप में रविवार को मुखिया विश्वनाथ हांसदा की अध्यक्षता में सामाजिक कुरीतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें पारूलडांगा टोला निवासी बैधनाथ सोरेन की पत्नी जमुना सोरेन की बीते माह डायन करार देकर पिटाई मामले को सुलझाया गया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार टोला छोड़ कर लुआग्राम गांव में रह रहे थे. बैठक में पीड़ित परिवार ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें डायन कह काफी प्रताड़ित किया. कई वर्षों तक गांव से बहिष्कार कर रखा गया. टोला के ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों पर लगाया गया आरोप गलत है. किसी ग्रामीण ने बैधनाथ के परिजनों पर डायन का आरोप नहीं लगाया गया था और ना ही गांव से बहिष्कृत किया गया था.
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों में हुए विवाद को सुलझा लिया. शाम पांच बजे थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को लेकर पारूलडांगा टोला पहुंचे. घर का ताला खोलवा कर परिवार को घर में प्रवेश करवाया. जिप सदस्य ने की आर्थिक मदद : प्रशासन ने पीड़ित परिवार को घर में प्रवेश करवाया. पीड़ित परिवार के घर में खाना बनाने के लिए कुछ भी सामग्री नहीं थी. जिला परिषद के सदस्य जगन्नाथ महतो ने बैधनाथ सोरेन को 500 रुपये देकर आर्थिक सहयोग किया.
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के जब्त मवेशियों को भी लौटा दिया. इस अवसर पर कुचियाशोली पंचायत की मुखिया दमयंती मुर्मू, पंसस चंद्रशेखर राणा, कल्पना माहली, राजीव महापात्रा, चाकुलिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, साहेब राम मांडी, गोपन परिहारी, पूर्व मुखिया पानमुनी किस्कू, दशरथ मांडी, कान्हुराम हांसदा, साहेब राम मुर्मू, वैधनाथ हांसदा, हरगोविंद सिंह, पार्थो महतो, विद्या सागर मांडी, जगदीश माहली, दुर्गा मांडी, मोहन मांडी, मुनीराम मुर्मू, परेश मुंडा आदि उपस्थित थे.
डायन प्रथा समाप्त करने व शराब से परहेज को जागरूक किया
बैठक में बोलते थाना प्रभारी और बैठक में उपस्थित ग्रामीण (दायें)
कुप्रथाओं से समाज विनाश की ओर जाता है
बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण सामाजिक कुरीतियों से दूर रहें. इससे समाज का विकास नहीं विनाश होगा. आज युवा वर्ग और ग्रामीण शराब की चपेट में हैं. शराब से ग्रामीण अपना शरीर नष्ट कर रहे हैं. शराब समाज के विकास में बहुत बड़ा बाधक है.
अशिक्षा के कारण समाज में अंधविश्वास
आदिवासी समाज के कुछ लोग आज भी डायन प्रथा और भूत-प्रेत पर विश्वास करते हैं. समाज अंधविश्वास से दूर रहें. किसी के बहकावे में न आये. अशिक्षा के कारण समाज के लोग ऐसी बातों पर विश्वास करते हैं. संथाल समाज उनके पूर्वज सिद्धो-कान्हु और भगवान बिरसा मुंडा का अनुशरण कर उनके बतायें मार्गों पर चल कर समाज का विकास करें. बैठक को इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement