मुसाबनी:सुरदा खदान के लिए लीज नवीकरण के लिए एचसीएल प्रबंधन ने मेढ़िया पंचायत के राजस्व ग्राम जामशोल के ग्राम प्रधान को आवेदन देकर लीज नवीकरण के लिए 13.350 हेक्टर वन भूमि के लिए ग्राम सभा की अनुमति मांगी है. जानकारी हो कि वन भूमि अतियोजन के प्रस्ताव के लिए ग्राम सभा की अनुमति जरूरी है. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत राजस्व ग्रामों की वन भूमि के अतियोजन हेतू ग्राम सभा की सहमति अनिवार्य है. ग्राम प्रधान ग्राम सभा का आयोजन कर सर्वसम्मति से खनन परियोजना के लिए वन भूमि का अनुमोदन करेंगे. ग्राम प्रधान धनंजय मार्डी ने एचसीएल के अधिकारियों से खनन योजना का पूर्ण विवरणी, आरएलसी से योजना के लिए वेतन समझौते की प्रमाणित छाया प्रति की मांग की है. ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम सबा अपनी शर्त्तों पर सहमति देगा. इससे पूर्व एचसीएल द्वारा सुरदा माइंस के लीज नवीकरण के लिए रांगामाटिया राजस्व ग्राम से सहमति ली गयी है.
महिला किसान सम्मेलन आयोजित
धालभूमगढ़:धालभूमगढ़ प्रखंड स्थित चुकरीपाड़ा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को महिला किसान सम्मेलन आयोजित हुआ. इस मेला का उद्घाटन चुकरीपाड़ा पंचायत की मुखिया रांवदे मुमरू ने दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत गीत, बक्शा पूजा आदि कार्यक्रम भी आयोजित हुए. मौके पर जननी हेंब्रम, शर्मिला किस्कू, मानकी आदि मौजूद थे.