धालभूमगढ़ : झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोरचा के आह्वान पर बुधवार को जीएनडी इंटर कॉलेज में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने तालाबंदी की और कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की. वित्त रहित इंटर कॉलेजों को अधिग्रहण करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है.
प्राचार्य अंगद महाकुड़ ने बताया कि कॉलेज स्थायी प्रस्वीकृत है. 32 वर्षो से वे कॉलेज में पढ़ाई करा रहे हैं. देश में झारखंड ही एक मात्र राज्य है, जहां वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था है. इंटर कॉलेज उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के बीच की कड़ी है. वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था में भी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं.
तालाबंदी और हड़ताल में प्रवेश पत्र अधविद्य परिषद से नहीं लगाया जायेगा. वितरण भी नहीं किया जायेगा. जीएनडी इंटर कॉलेज से लगभग 200 विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे. तालाबंदी से इंटर कला और वाणिज्य संकाय के 540 विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होगी. इस मौके पर दशरथ सिंह, स्वप्ना दे, मीता सेन, रेखा सिंह, सुजीत उपाध्याय, शशि कला गुप्ता, अशोक सिंह, अशोक पात्र, सोमनाथ गोस्वामी, गौतम महंती, ललित सुर उपस्थित थे.