19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने पीछे से बाइक में ठोकर मारी, दो गंभीर

डुमरिया. बड़ाबोतला गाड़ुभांगा पुलिया पर हुई घटना सड़क पर काफी देर पड़े रहे दोनों युवक ग्रामीणों ने इलाज के लिए दोनों को सीएचसी पहुंचाया सीएचसी से दोनों को एमजीएम में रेफर किया गया डुमरिया : डुमरिया के बड़ाबोतला गाड़ुभांगा पुलिया से पास मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह यात्री बस ने पीछे से बाइक (ओडी […]

डुमरिया. बड़ाबोतला गाड़ुभांगा पुलिया पर हुई घटना

सड़क पर काफी देर पड़े रहे दोनों युवक
ग्रामीणों ने इलाज के लिए दोनों को सीएचसी पहुंचाया
सीएचसी से दोनों को एमजीएम में रेफर किया गया
डुमरिया : डुमरिया के बड़ाबोतला गाड़ुभांगा पुलिया से पास मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह यात्री बस ने पीछे से बाइक (ओडी 11 बी 1926) में जोरदार धक्का मारी. घटना में बाइक सवार आस्ती गांव के संजय सेनगुप्ता (35) और दीपू पातर (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं चालक बस लेकर फरार हो गया. दोनों घायल युवक काफी देर तक सड़क पर दर्द से कराहते रहे. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ डीसी मुर्मू और डॉ कल्याण महतो ने दोनों का इलाज किया. यहां से संजय सेनगुप्ता को इलाज के लिए टीएमएच और दीपू पातर को एमजीएम रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में घायल दीपू पातर ने बताया कि वे दोनों बाइक से मुसाबनी जा रहे थे. इसी दौरान शंकरी नामक यात्री बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. संजय सेनगुप्ता को सिर में और उसे हाथ, पैर और शरीर में चोट लगी है. बताया जाता है कि उक्त बस बारात पहुंचाने आयी थी. चालक सुबह खाली बस लेकर तेज गति से मुसाबनी की ओर जा रहा था.
घटना के बाद चालक बस लेकर हुआ फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें