21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटते ही अधिकारियों के मोबाइल क्यों बंद हो जाते हैं

चाकुलिया एसडीओ को सौंपा ज्ञापन चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में कई दिनों से बिजली व्यवस्था लचर है. मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य गुरुवार को बिजली विभाग कार्यालय पहुंची और एसडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने एसडीओ से कई सवाल पूछे. महिलाओं ने कहा कि चाकुलिया में विद्युत आपूर्ति […]

चाकुलिया एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में कई दिनों से बिजली व्यवस्था लचर है. मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य गुरुवार को बिजली विभाग कार्यालय पहुंची और एसडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने एसडीओ से कई सवाल पूछे. महिलाओं ने कहा कि चाकुलिया में विद्युत आपूर्ति इतनी बदहाल क्यों है? शाम पांच बजे से रात के 11 बजे तक बिजली में भारी अनियमितता बरती जाती है. पुराना बाजार के लिए अब तक अलग फीडर क्यों नहीं बना है?
बार-बार 33000 लाइन ब्रेक डाउन क्यों होती है, बिजली कटने पर विभाग के कर्मचारियों के फोन बंद क्यों हो जाते हैं, बिजली काटने की सूचना पूर्व में क्यों नहीं दी जाती हैं. महिलाओं ने कहा कि आखिर कब तक बालिबांध सब स्टेशन का निर्माण पूरा होगा. महिलाओं ने कहा कि आपकी की उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए अब तक क्या-क्या कदम उठाये गये हैं.
एसडीओ ने महिलाओं से कहा कि बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी. उन्होंने कहा कि बीएसएनल का टॉवर खराब होने के कारण कर्मचारियों का फोन बंद बताता है. मौके पर चंदा रूगटा, गीता अग्रवाल, उमा लोधा, सरिता छावछरिया, रीता लोधा, मंजू अग्रवाल समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.
लचर बिचली व्यवस्था, महिलाएं भड़कीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें