नरवा. सांसद ने किया खुकड़ाडीह दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन,कहा
नरवा : सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को पोटका प्रखंड के माटकु दुर्गा पूजा पंडाल एवं सुंदरनगर के सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की उपासना से बाधाओं को दूर करने की शक्ति मिलती है. यह पूजा लोगों को एक सूत्र में बांधता है. उन्होंने लोगों से शांति व भाईचारा बनाये रखने की अपील की. मौके पर चंडीदास मुखर्जी, गोपाल मुखर्जी, देबु मुखर्जी, रोड़ेया सोरेन, शशधर दास, निधुराम महतो, अजय दास, संजीव दास, श्यामल दास, उज्वल दास, इंद्रो, राजू दास, कृष्णा दास, मुन्ना सरकार मौजूद थे.