नहीं बना एमडीएम, बच्चों में बिस्कुट व मूढ़ी-चनाचूर बंटा
Advertisement
बीआरसी का घेराव करती रसोइया.
नहीं बना एमडीएम, बच्चों में बिस्कुट व मूढ़ी-चनाचूर बंटा रसोइयों की हड़ताल के कारण हुई परेशानी गालूडीह : स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया और संयोजिका की हड़ताल के कारण मंगलवार को प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं बना. शिक्षकों ने अपने स्तर से बच्चों में ड्राई फूड बांटा. किसी स्कूल में […]
रसोइयों की हड़ताल के कारण हुई परेशानी
गालूडीह : स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया और संयोजिका की हड़ताल के कारण मंगलवार को प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं बना. शिक्षकों ने अपने स्तर से बच्चों में ड्राई फूड बांटा. किसी स्कूल में बच्चों के बीच बिस्कुट, तो किसी स्कूल में मूढ़ी व चनाचूर मध्याह्न भोजन की जगह बच्चों को दिया गया. मंगलवार की दोपहर महुलिया बांग्ला मवि में प्रभारी एचएम माधुरी कुमारी और शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया.
वहीं महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि में प्रभारी एचएम कासू मुर्मू और शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों में मूढ़ी- चनाचूर वितरण किया गया. शिक्षकों ने बताया कि रसोइया और संयोजिका सोमवार से हड़ताल पर चली गयी हैं. इसके कारण मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं बना. बुधवार से अगर रसोइया हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, तो वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. कुछ स्कूल में शिक्षकों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मध्याह्न भोजन बनवा कर बच्चों को परोसा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement